देश की खबरें | दिल्ली में कोकीन बरामदगी मामला: एनसीबी ने पांचवीं गिरफ्तारी कर चार करोड़ रुपये बरामद किए

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को बताया कि पिछले महीने 80 किलोग्राम कोकीन बरामदगी मामले की जांच के तहत उसने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और चार करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है।

दिल्ली में कोकीन की यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी थी।

एनसीबी ने सोमवार को चांदनी चौक के व्यस्त बाजार क्षेत्र में तीन स्थानों पर छापेमारी कर तलाशी ली और 4.64 करोड़ रुपये नकद बरामद किए तथा डिजिटल उपकरण, दस्तावेज जब्त किए एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है।

एनसीबी ने कहा कि नकदी को जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

एनसीबी ने बताया कि विदेश में बैठे लोगों के एक समूह द्वारा कोकीन की तस्करी से जुड़े धन के हस्तांतरण में कुछ हवाला कारोबारियों के नाम सामने आए हैं।

एनसीबी ने 14 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी के जनकपुरी और नांगलोई इलाकों में तलाशी के बाद 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)