देश की खबरें | तटरक्षक बल ने म्यांमा के नौका को पकड़ा, चालक दल के छह सदस्यों को हिरासत में लिश्स

पोर्ट ब्लेयर, 23 अप्रैल तटरक्षक बल ने भारतीय सीमा में अवैध रूप से मछली पकड़ने के लिए म्यांमा की एक नौका को पकड़ा है जिस पर चालक दल के छह सदस्य सवार थे। यह जानकारी बल के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को दी।

नौका को बृहस्पतिवार को नारकोंडम द्वीप से पांच समुद्री मील दूर पकड़ा गया।

नौका को पहले तटरक्षक बल के पोत ‘राजकमल’ ने देखा जो नारकोंडम के पास गश्त पर था।

प्रवक्ता ने बताया कि तटरक्षक बल के अति उच्च फ्रीक्वेंसी कॉल का जवाब नहीं दिया और आशंका को देखते हुए बचने का प्रयास किया।

बहरहाल तटरक्षक बल के जहाज ने नौका को पकड़ लिया और पाया कि यह म्यांमा की है।

नौका भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ रही थी।

नौका और इसके चालक दल के सदस्यों को पोर्ट ब्लेयर लाया गया और अंडमान-निकोबार पुलिस को सौंप दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)