मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में बिजली गिरने से लोगों की मौत होने की घटनाओं पर शोक व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में बिजली गिरने से लोगों की मौत होने की घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया.
प्रयागराज, 26 जुलाई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में बिजली गिरने से लोगों की मौत होने की घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया. एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बिजली गिरने के कारण मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को देर शाम जिले के मेजा, कोरांव, बारा एवं उतरांव में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : ऑडियोबुक लाइब्रेरी लाने के लिए फ्लिपकार्ट, पॉकेट एफएम ने मिलाया हाथ
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जगदंबा सिंह ने बताया कि बिजली गिरने से मेजा की 24 वर्षीय सन्नो देवी और 32 वर्षीय प्रतिमा शर्मा, कोरांव में 27 वर्षीय सोनू, बारा में 21 वर्षीय खुशबू और उतरांव में 28 वर्षीय गीता की मौत हो गई थी.