देश की खबरें | दिल्ली में बादल छाए, बारिश की संभावना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने शाम तक हल्की या मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
नयी दिल्ली, 26 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने शाम तक हल्की या मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार से शुक्रवार तक राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘मध्यम से भारी’’ बारिश का अलर्ट जारी किया था।
उसने कहा, ‘‘ दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम/रात से शुक्रवार दोपहर तक एक दो बार मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, बृहस्पतिवार को कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है।’’
उसने बारिश की वजह से निचले क्षेत्रों में पानी भरने और यातायात बाधित होने की चेतावनी दी है।
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ‘मानसून ट्र्रफ’ मंगलवार शाम से शुक्रवार तक दिल्ली-एनसीआर के करीब रहेगा।
दिल्ली में अगस्त में अभी तक 213.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अगस्त में बारिश के सामान्य स्तर 221.8 मिमी से यह चार प्रतिशत कम है ।
राष्ट्रीय राजधानी में मानसून मौसम की शुरुआत यानी एक जून से अब तक 531.9 मिमी बारिश हुई है जो कि इस अवधि बारिश के सामान्य स्तर 486.7 मिमी से ज्यादा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)