देश की खबरें | बादल की हालत स्थिर: अस्पताल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल की हालत स्थिर है। यह जानकारी मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ने सोमवार को एक बयान में दी।
चंडीगढ़, 13 जून शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल की हालत स्थिर है। यह जानकारी मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ने सोमवार को एक बयान में दी।
चौरानबे वर्षीय नेता एवं पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे बादल को ‘गैस्ट्राइटिस’ और ‘ब्रॉन्कियल अस्थमा’ की शिकायत के बाद शनिवार देर रात अस्पताल ले जाया गया था।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अस्पताल पहुंचकर बादल का हालचाल जाना।
खट्टर ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, ‘‘देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जी का कुशलक्षेम जानने आज अस्पताल पहुंचा। प्रभु से उनके दीर्घायु एवं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
उन्होंने अस्पताल के अपने दौरे का एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह बादल से बात करते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बादल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी। मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘प्रकाश सिंह बादल जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
इससे पहले, 6 जून को बादल को गैस्ट्रिक संबंधी समस्याओं की शिकायत के बाद यहां पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया था। अगले दिन उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
फरवरी में, उन्हें कोविड बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए मोहाली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था।
बादल इस साल की शुरुआत में कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)