जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ताओं ने किया ऑनलाइन प्रदर्शन
छात्र समूह ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर’ ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए विश्व के नेताओं से ऑनलाइन आह्वान कर रहा है।
कोरोना वायरस महामारी के चलते उन्हें अपनी आवाज ऑनलाइन उठानी पड़ी।
छात्र समूह ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर’ ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए विश्व के नेताओं से ऑनलाइन आह्वान कर रहा है।
इस समूह की रैलियों में पूर्व में दुनियाभर में हजारों लोग सड़कों उतर चुके हैं।
कुछ समूहों ने लॉकडाउन के बावजूद अत्यंत सीमित प्रदर्शन करने के नए तरीके निकाल लिए हैं। बर्लिन में कार्यकर्ताओं ने अपना मुद्दा उठाने के लिए जर्मन संसद के बाहर हजारों इश्तिहार लगा दिए।
युवा जलवायु आंदोलन का जाना-माना चेहरा स्वीडन की 17 वर्षीय कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने बुधवार को ऑनलाइन पृथ्वी दिवस कार्यक्रम के दौरान कहा कि जलवायु परविर्तन का संकट भले ही कोरोना वायरस की तरह तात्कालिक संकट नहीं है, लेकिन इससे भी निपटने की आवश्यकता है, अन्यथा बहुत देर हो जाएगी।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)