देश की खबरें | नागर विमानन मंत्री नायडू ने इंदौर के हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को घोषणा की कि इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे की यात्री क्षमता और सुविधाएं बढ़ाने के लिए अगले तीन साल में नया टर्मिनल भवन तैयार किया जाएगा।
इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 दिसंबर नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को घोषणा की कि इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे की यात्री क्षमता और सुविधाएं बढ़ाने के लिए अगले तीन साल में नया टर्मिनल भवन तैयार किया जाएगा।
नायडू ने शहर के हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के नये टॉवर-तकनीकी ब्लॉक और कचरा निपटान संयंत्र का लोकार्पण किया।
उन्होंने इस मौके पर आयोजित समारोह में कहा नागर विमानन मंत्रालय इस हवाई अड्डे पर अगले तीन साल में नया टर्मिनल भवन बनाने की योजना पर काम कर रहा है। नायडू ने कहा कि यह टर्मिनल भवन वर्ष 2028 खत्म होने से पहले तैयार हो जाएगा।
नागर विमानन मंत्री ने कहा, ‘‘फिलहाल इंदौर के हवाई अड्डे से हर साल 40 लाख लोग यात्रा कर सकते हैं, लेकिन नागरिक उड्डयन गतिविधियां बढ़ने से यह क्षमता प्रभावित हो रही है। लिहाजा मैं इंदौर के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि इस क्षमता को चार महीने में बढ़ाकर 55 लाख यात्री किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि यात्री क्षमता बढ़ाने के लिए हवाई अड्डे की मौजूदा इमारत में बदलाव किया जाएगा।
नायडू ने बताया कि नागर विमानन मंत्रालय हवाई अड्डे के रन-वे की लम्बाई बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है।
उन्होंने बताया,‘‘इंदौर के हवाई अड्डे का रन-वे फिलहाल 2,800 मीटर लंबा है। हम रन-वे की लम्बाई बढ़ाकर 3,400 मीटर करना चाहते हैं ताकि इस पर कोड-ई वाले बड़े विमान भी उतर सकें। इसके लिए हमने राज्य सरकार को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि वह हमें हवाई अड्डे से सटी जमीन जल्द से जल्द मुहैया कराए।“
नायडू ने बताया कि इंदौर के हवाई अड्डे पर हर रोज करीब 90 विमानों की आवाजाही होती है और शहर का हवाई संपर्क भारत के 21 शहरों के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से भी जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग के मुताबिक इंदौर को सिंगापुर, बैंकॉक और दुबई से जोड़ने के लिए विमानन कंपनियों से बात की जाएगी।
समारोह में स्थानीय लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने नागर विमानन मंत्री से मांग की कि इंदौर के हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया जाए। उन्होंने रेखांकित किया कि पांच साल से अंतरराष्ट्रीय उड़ान के परिचालन के बावजूद इस हवाई अड्डे को अब तक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा नहीं मिला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)