Delhi: व्यक्ति से 32 लाख रुपये लूटने के आरोप में सीआईएसएफ कांस्टेबल, दो अन्य गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल और दो अन्य को पुलिसकर्मी बनकर एक व्यक्ति से 32 लाख रुपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 12 फरवरी : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक कांस्टेबल और दो अन्य को पुलिसकर्मी बनकर एक व्यक्ति से 32 लाख रुपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि चार लोगों ने छह फरवरी को कथित रूप से एक व्यक्ति से 32 लाख रुपये मूल्य की 20 रुपये के नोटों की गड्डी लूट ली.

शिकायतकर्ता को यह राशि मध्य प्रदेश के इंदौर से एक कूरियर से मिली थी. यहां सब्जी मंडी इलाके में जैसे ही उसे ये खेप मिली उसे चार लोगों ने कथित रूप से अगवा कर लिया. ये चारों एक कार में आए थे और पुलिस की वर्दी में थे.’’ यह भी पढ़ें : UP: यूपी में शादी समारोह में 12 साल की लड़की से रेप

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता को गोपालपुर के पास रिंग रोड ले जाया गया, जहां उसे कार से नीचे गिरा दिया गया.शिकायतकर्ता ने कहा कि वह चांदनी चौक के कच्चा बाग में पीडी गुप्ता एंड संस के लिए काम करता है, जिसका पुराने एवं फटे नोट बदलने का कारोबार है.

Share Now

\