सीआईएससीई बोर्ड एक से 14 जुलाई के बीच कराएगा 10वीं, 12वीं की परीक्षा
जियो

नयी दिल्ली, 22 मई भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से स्थगित की गईं 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन एक जुलाई से 14 जुलाई तक करेगा।

सीआईएससीई ने स्कूलों से सुनिश्चित करने को कहा है कि सामाजिक दूरी का पालन किया जाए और अभ्यर्थियों को सैनेटाइजर लाने तथा मास्क पहने का निर्देश दिया है।

सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव गेरी अराथून ने कहा, “बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन दो जुलाई से 12 जुलाई के बीच होगा वहीं दसवीं कक्षा के छात्र एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों के लिए सैनेटाइजर की बोतल लाना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा जबकि दस्ताने वैकल्पिक होंगे।”

उन्होंने कहा, “अभ्यर्थी समय से काफी पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें ताकि भीड़भाड़ से बचने के लिए अभ्यर्थियों के आने-जाने के बीच अंतर हो और प्रवेश सुचारू ढंग से हो। उन्हें स्कूल के मुख्य द्वार से परीक्षा हॉल तक आवाजाही में सामाजिक दूरी बरकरार रखनी होगी।”

उन्होंने कहा, “परीक्षा हॉल में प्रवेश और वहां से निकास के दौरान अभ्यर्थियों को अंतर बनाकर चलने का सुझाव दिया जाता है ताकि सामाजिक दूरी संबंधी नियम का पालन हो।”

अराथून ने कहा कि अभ्यर्थियों को अपनी स्टेशनरी लानी होगी और अन्य अभ्यर्थियों के साथ उसे साझा करने से बचना होगा।

आईसीएसई यानि 10वीं की परीक्षा में छह पेपर का कार्यक्रम इस प्रकार है - भूगोल (दो जुलाई), कला (चार जुलाई), वैकल्पिक विषय (छह जुलाई), हिंदी (आठ जुलाई), जीव विज्ञान (10 जुलाई) और अर्थशास्त्र (12 जुलाई)।

वहीं आईएससी यानि 12वीं की परीक्षा में आठ पेपर का कार्यक्रम इस प्रकार है - जीवविज्ञान (एक जुलाई), बिजनेस स्टडीज (तीन जुलाई), भूगोल (पांच जुलाई), मनोविज्ञान (सात जुलाई), समाजशास्त्र (नौ जुलाई), गृह विज्ञान (11 जुलाई), वैकल्पिक अंग्रेजी (13 जुलाई) और कला एवं शिल्प (14 जुलाई)।

सीबीएसई जो उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए अहम माने जाने वाले 29 विषयों में परीक्षा का आयोजन कर रहा है, उसके उलट सीआईएससीई सभी लंबित परीक्षाएं आयोजित करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)