देश की खबरें | आईलीग विजेता घोषित नहीं किए जाने पर सुपर कप से हटा चर्चिल ब्रदर्स

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. चर्चिल ब्रदर्स ने उन्हें आधिकारिक तौर पर 2024-25 आईलीग चैंपियन घोषित नहीं करने के अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के फैसले का विरोध करते हुए 20 अप्रैल से भुवनेश्वर में शुरू होने वाले सुपर कप टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल चर्चिल ब्रदर्स ने उन्हें आधिकारिक तौर पर 2024-25 आईलीग चैंपियन घोषित नहीं करने के अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के फैसले का विरोध करते हुए 20 अप्रैल से भुवनेश्वर में शुरू होने वाले सुपर कप टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

चर्चिल ब्रदर्स ने इसे देश में खेल की संचालन संस्था द्वारा ‘नियमों और मिसाल की घोर अवहेलना’ बताया है।

एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को शनिवार को लिखे पत्र में गोवा के क्लब ने 20 अप्रैल से तीन मई तक चलने वाले टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का एक अन्य कारण सुपर कप ड्रॉ में ‘अनियमितताओं’ को भी बताया।

चर्चिल ब्रदर्स ने पत्र में कहा, ‘‘यह पत्र आपको सुपर कप 2025 से हमारे नाम वापस लेने की सूचना देने के लिए है। नौ अप्रैल 2025 को हमने आपको पत्र लिखकर सुपर कप 2025 ड्रॉ के तरीके में अनियमितताओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित किया था।’’

पत्र के अनुसार, ‘‘हमें ड्रॉ आयोजित करने में एआईएफएफ द्वारा अपनाई गई अत्यधिक अनियमित और अपरंपरागत प्रक्रिया के कारण के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है, ना ही उक्त प्रक्रिया में सुधार किया गया है।’’

चर्चिल ने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि प्रतियोगिता के लिए वरीयता को निर्धारित करने के लिए विभिन्न टीम को अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ा है जो स्पष्ट रूप से अनुचित है।’’

क्लब ने कहा, ‘‘यह उल्लेखनीय है कि यह घटना एआईएफएफ द्वारा चर्चिल ब्रदर्स एफसी को 2024-25 आईलीग ट्रॉफी देने से इनकार करने की पृष्ठभूमि में हुई है जैसा कि आईलीग नियम 2024-25 के नियम 14.4 के तहत आवश्यक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रतियोगिता नियमों को मानने से इनकार और अवहेलना इस तथ्य के बावजूद हुई है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह अच्छी तरह से स्थापित मिसाल है कि खेल प्रतियोगिताओं के विजेता की घोषणा चल रही कानूनी चुनौतियों की परवाह किए बिना प्रतियोगिता के समापन पर होनी चाहिए।

क्लब ने कहा, ‘‘नियमों, स्थापित मिसाल और खेल भावना के प्रति एआईएफएफ की घोर अवहेलना के सामने, हमारे पास विरोध में सुपर कप 2025 से हटने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’’

सुपर कप 16 क्लब (इंडियन सुपर लीग से 13 और आईलीग से तीन) के बीच एकल मैच नॉक आउट आधार पर खेला जाना है।

आईएसएल टीमों को 2024-25 सत्र में उनकी अंतिम लीग स्थिति के अनुसार राउंड ऑफ 16 के लिए वरीयता दी गई थी।

सात अप्रैल को कार्यक्रम की घोषणा करते हुए एआईएफएफ ने कहा था कि चर्चिल ब्रदर्स, इंटर काशी और गोकुलम केरल एफसी ने टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\