देश की खबरें | केरल में हर्षोल्लास से मनाया गया क्रिसमस, वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों ने अपनों को किया याद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में बुधवार को ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
तिरुवनंतपुरम, 25 दिसंबर केरल में बुधवार को ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम को राज्य भर के गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थनाएं शुरू हुईं और मध्य रात्रि को उनका समापन हुआ।
कार्डिनल जॉर्ज कूवक्कटिल ने तिरुवनंतपुरम के लॉर्ड फोरेन चर्च में प्रार्थना का नेतृत्व किया, जबकि मलंकारा कैथोलिक चर्च के प्रमुख आर्कबिशप कार्डिनल बेसिलियोस क्लीमिस के नेतृत्व में पट्टोम के सेंट मैरी चर्च में विशेष प्रार्थना की गई।
वायनाड जिले में भूस्खलन प्रभावित मुंदक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों के लोग मंगलवार शाम को चूरलमाला स्थित सेंट सेबेस्टियन चर्च में एकत्र हुए। शाम 7 बजे एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित लोगों ने आपदा में खोए अपने प्रियजनों को याद किया।
क्रिसमस पर कई नेताओं ने चर्च के पादरियों और पदाधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें इस अवसर पर बधाई दी।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) सुप्रीमो पनक्कड़ सादिक अली शिहाब थंगल ने क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कोझिकोड के बिशप वर्गीस चक्कलकल से मुलाकात की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘स्नेहयात्रा’ के तहत पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन ने त्रिशूर बिशप के निवास पर ‘कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया’ (सीबीसीआई) के अध्यक्ष आर्कबिशप एंड्रयूज थजाथ से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्रिसमस संदेश दिया।
इस बीच, केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने एर्नाकुलम जिले के मुनंबम में वक्फ बोर्ड के साथ चल रहे भूमि विवाद में न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शनकारियों के साथ कुछ घंटे बिताए।
सतीशन ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि मुनंबम भूमि विवाद को सरकार 10 मिनट के भीतर सुलझा सकती है, लेकिन वे ऐसा करने को तैयार नहीं हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)