देश की खबरें | चित्रकूट में किसान की गला दबाकर हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के कपूरी गांव में एक किसान की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी गयी।
चित्रकूट (उप्र), आठ मार्च चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के कपूरी गांव में एक किसान की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी गयी।
इस सिलसिले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रैपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुशील चन्द्र शर्मा ने बताया कि कपूरी गांव में रविवार देर रात से लापता किसान शारदा त्रिपाठी उर्फ भुरइयां (32) सोमवार को सड़क किनारे मृत पाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में किसान की पत्नी रागिनी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
एसएचओ ने किसान की पत्नी रागिनी के हवाले से बताया कि वह रविवार देर शाम किसी से फोन से बात करते-करते बाइक में सवार होकर चला गया था, सोमवार उसका शव सड़क किनारे पाया गया है।
शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद हुई है। मगर मोबाइल फोन गायब है, जिसकी छानबीन की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)