देश की खबरें | स्वयं को नेपाली नागरिक बताने वाली चीनी महिला को हिमाचल के मठ से गिरफ्तार किया गया

मंडी (हिमाचल प्रदेश), 26 अक्टूबर फर्जी नेपाली दस्तावेज के आधार पर मठ में रह रही एक चीनी महिला को मंडी जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मंडी की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर जोगिंद्रनगर के एक मठ (मोनास्ट्री) में रह रही महिला से पूछताछ की गई और उसके पास से नागरिकता का नेपाली दस्तावेज मिला जोकि फर्जी पाया गया।

अग्निहोत्री ने बताया कि महिला के पास से करीब 6.4 लाख भारतीय रुपये, 1.10 लाख नेपाली रुपये और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि महिला कोई पासपोर्ट नहीं दिखा पाई।

अग्निहोत्री ने बताया कि महिला के खिलाफ मंगलवार शाम को विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत जालसाजी और भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी) और 467 (अहम दस्तावेजों की जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)