विदेश की खबरें | ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले महीने ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। मीडिया में प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

बीजिंग, 25 जून चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले महीने ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। मीडिया में प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी सामने आई है।

खबर के मुताबिक यदि ऐसा होता है तो 12 वर्ष पहले पदभार संभालने के बाद से पहली बार होगा जब चिनफिंग उभरती अर्थव्यवस्थाओं के समूह की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

हांगकांग के दैनिक समाचार पत्र 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने बुधवार को कई सूत्रों के हवाले से खबर दी कि चिनफिंग रियो द जेनेरियो में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे।

इसके बजाय, चीनी प्रधानमंत्री और शी चिनफिंग के विश्वासपात्र ली कियांग 6-7 जुलाई को होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की संभावना है।

ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इस समूह का विस्तार पांच अतिरिक्त सदस्यों मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई के साथ किया गया है।

पिछले वर्ष रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन इसलिए महत्वपूर्ण माना गया था क्योंकि मोदी और चिनफिंग दोनों ने वहां मुलाकात की थी। पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच चार साल तक चले सैन्य गतिरोध के बाद मोदी और चिनफिंग के बीच यह पहली मुलाकात थी।

यदि शी चिनफिंग रियो द जेनेरियो में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो शी-मोदी मुलाकात का अगला अवसर चीन में आयोजित होने वाला एससीओ शिखर सम्मेलन हो सकता है।

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का मौजूदा अध्यक्ष चीन अगले कुछ महीनों में इसका शिखर सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\