जरुरी जानकारी | चीन के उप प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान आएंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. चीन के उप प्रधानमंत्री ही लीफंग तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को इस्लामाबाद पहुंचेंगे। वह यहां अरबों डॉलर की महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) परियोजना की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। विदेश विभाग कार्यालय (एफओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस्लामाबाद, 29 जुलाई चीन के उप प्रधानमंत्री ही लीफंग तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को इस्लामाबाद पहुंचेंगे। वह यहां अरबों डॉलर की महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) परियोजना की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। विदेश विभाग कार्यालय (एफओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एफओ ने बयान में कहा कि उप प्रधानमंत्री पाकिस्तान के निमंत्रण पर 30 जुलाई से एक अगस्त तक इस्लामाबाद का दौरा करेंगे। लीफंग कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं।

एफओ ने कहा, “उप प्रधानमंत्री सीपीईसी की 10वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होंगे। वह राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात भी करेंगे।”

एफओ ने कहा कि लीफंग सीपीईसी की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी होंगे।

सीपीईसी परियोजना पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिंजियांग प्रांत को जोड़ती है। यह चीन की अरबों डॉलर की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) की प्रमुख परियोजना है।

भारत सीपीईसी को लेकर चीन के समक्ष विरोध जता चुका है क्योंकि यह परियोजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\