विदेश की खबरें | चीन की दवा कंपनी टीका उत्पादन लाइन स्थापित कर रही है

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. कंपनी के अध्यक्ष लियु जिंगझेन ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘साइनोफार्म ग्रुप’ द्वारा किया जा रहा परीक्षण ‘‘अंतिम चरण में है।’’

कंपनी के अध्यक्ष लियु जिंगझेन ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘साइनोफार्म ग्रुप’ द्वारा किया जा रहा परीक्षण ‘‘अंतिम चरण में है।’’

उन्होंने इस बात के संकेत नहीं दिए कि परिणाम कब तक आएंगे।

यह भी पढ़े | पाक अदालत ने शरीफ के खिलाफ ब्रिटेन के अखबारों में इश्तिहार प्रकाशित करने की अनुमति नहीं दी.

चीन की दवा कंपनियां भी टीका उत्पादन में दुनियाभर में चल रही दौड़ का हिस्सा हैं और इनके चार टीके परीक्षण के अंतिम चरण में हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर चीन सफल होता है तो भी अमेरिका, यूरोप और जापान में कड़े सत्यापन नियमों के कारण इसके टीके को औसत दर्जे का माना जाएगा और इसकी आपूर्ति केवल विकासशील देशों में हो सकेगी।

यह भी पढ़े | Boris Johnson to Resign Due to Low Salary: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दे सकतें हैं अपन पद से इस्तीफा, कम सैलरी हो सकती है वजह.

लियु ने बताया कि ‘साइनोफार्म’ मिस्र, अर्जेंटीना, जॉर्डन और पेरू सहित दस देशों में अपने दो टीकों का परीक्षण कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीजिंग और वुहान में उत्पादन लाइन स्थापित की जा रही है। मध्य चीन के वुहान में ही दिसम्बर की शुरुआत में कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई थी।

लियु ने कहा, ‘‘अगले वर्ष तक उत्पादन क्षमता एक अरब डोज तक पहुंच जाएगी और इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\