जरुरी जानकारी | चीन के पहले स्वदेशी विमान ने सफलता से पूरी की पहली वाणिज्यिक उड़ान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. चीन के पहले स्वदेशी यात्री विमान सी919 ने रविवार को अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इसके साथ ही चीन वैश्विक बाजार में बोइंग और एयरबस जैसे पश्चिमी प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने का प्रयास करेगा।

बीजिंग/शंघाई, 28 मई चीन के पहले स्वदेशी यात्री विमान सी919 ने रविवार को अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इसके साथ ही चीन वैश्विक बाजार में बोइंग और एयरबस जैसे पश्चिमी प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने का प्रयास करेगा।

चीन की सरकारी कंपनी चीन ईस्टर्न एयरलाइंस द्वारा संचालित सी919 की पहली वाणिज्यिक उड़ान शंघाई के पूर्वी महानगर से बीजिंग तक गई।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि विमान में 128 यात्री सवार थे। उड़ान का समय लगभग दो घंटे 25 मिनट था।

एकल गलियारे और दो इंजन वाले विमान में 164 सीटें हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, रविवार दोपहर लगभग 12.31 बजे बीजिंग कैपिटल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही विमान का पानी की बौछारों से स्वागत किया गया।

सी919 कमर्शियल एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (कॉमैक) ने विकसित किया है और इसे सितंबर, 2022 में नागर विमानन प्रशासन ने ‘ए’ श्रेणी प्रमाण पत्र दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\