विदेश की खबरें | चीन ने अमेरिकी सीनेटरों के ताइवान दौरे पर राजनयिक विरोध दर्ज कराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चीन ने तीन अमेरिकी सीनेटरों की ताइवान यात्रा को लेकर सोमवार को अमेरिका के साथ राजनयिक विरोध दर्ज कराया। चीन ने कहा कि अमेरिका को ताइवान के साथ सभी तरह के आधिकारिक संपर्क बंद करने चाहिए।

बीजिंग, सात जून चीन ने तीन अमेरिकी सीनेटरों की ताइवान यात्रा को लेकर सोमवार को अमेरिका के साथ राजनयिक विरोध दर्ज कराया। चीन ने कहा कि अमेरिका को ताइवान के साथ सभी तरह के आधिकारिक संपर्क बंद करने चाहिए।

चीन की चिंता के बीच अमेरिकी सीनेटर कोविड टीके के दान की घोषणा करने के लिए एक सैन्य विमान से ताइवान गए।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि सीनेटरों की यात्रा को लेकर चीन ने अमेरिका के साथ गंभीर विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिकी सीनेटरों की यात्रा से ‘एक-चीन’ सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त बयानों का गंभीर उल्लंघन हुआ है जबकि अमेरिका ने एक बार कहा था कि वह इसका पालन करेगा।

वांग ने अमेरिका से अनुरोध किया कि वह ताइवान के साथ किसी भी प्रकार के आधिकारिक आदान-प्रदान पर तुरंत रोक लगाए और ताइवान से जुड़े मुद्दे पर सावधानी से कदम उठाए। उन्होंने कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों और शांति तथा स्थिरता को गंभीर नुकसान से बचाने के लिए अमेरिका को कोई भी गलत संकेत भेजने से परहेज करना चाहिए।

अमेरिकी सीनेटर टैमी डकवर्थ, डैन सुलिवन और क्रिस्टोफर कून्स ने ताइवान का दौरा किया है। चीन ताइवान पर अपना दावा करता है।

सीनेटर डकवर्थ ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि अमेरिका वैश्विक स्तर पर कोविड टीके साझा करने की देश की योजना के तहत ताइवान को 750,000 खुराकें दान करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\