देश की खबरें | मुंबई के मलाड इलाके में स्थित झुग्गियों में आग लगने से बच्चे की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई के मलाड इलाके के कुरार गांव में सोमवार को एक इमारत में आग लगने के बाद यह कई झुग्गियों में फैल गई, जिससे 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुंबई, 13 फरवरी मुंबई के मलाड इलाके के कुरार गांव में सोमवार को एक इमारत में आग लगने के बाद यह कई झुग्गियों में फैल गई, जिससे 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आग पूर्वाह्न करीब सवा ग्यारह बजे लगी और जल्द ही यह ‘‘50 से 100 झुग्गियों’’ तक फैल गई। उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने कहा कि शुरू में इसे ‘श्रेणी दो’ (भीषण आग) आग बताया गया था लेकिन बाद में इसे घटाकर ‘श्रेणी एक’ का कर दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद आग की चपेट में आए एक लड़के को शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आग 1,200 वर्ग फुट के क्षेत्र में स्थित इमारत की पहली मंजिल पर लगी और जल्द ही इसने पास की झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया।
अधिकारी ने कहा कि बिजली के तार और अन्य उपकरण, घरेलू फर्नीचर, एलपीजी सिलेंडर और थर्मोकोल सामग्री जलकर राख हो गईं।
उन्होंने कहा कि दमकल की आठ गाड़ियां, चार जंबो टैंकर, एक एंबुलेंस और अन्य सहायता मौके पर भेजी गई।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए तीन डीसीपी (ड्राई केमिकल पाउडर) अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किया, जबकि दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए दो छोटी पाइप लाइनों का इस्तेमाल किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)