देश की खबरें | सेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख ने कपूरथला का किया दौरा, तैयारियों का लिया जायजा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 28 जुलाई सेना की पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल आर पी सिंह ने मंगलवार को पंजाब के कपूरथला जिले का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति तथा संचालनात्मक तैयारियों का जायजा लिया।

एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े | कर्नाटक में कोरोना के 5536 नए मामले, 102 की मौत: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वक्तव्य में कहा गया कि अभियान, प्रशिक्षण और सैन्य साजो सामान की तैयारियों के बारे में फार्मेशन कमांडर ने लेफ्टिनेंट जनरल सिंह को अवगत कराया।

वक्तव्य के अनुसार, “उन्होंने हथियारों और उपकरणों का अवलोकन किया और सैनिकों से बाचतीत की। जनरल अफसर ने तैयारियों की सराहना की और कोविड से निपटने के लिए किए गए उपायों की प्रशंसा की।”

यह भी पढ़े | Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के समय जमीन के नीचे रखा जाएगा टाइम कैप्सूल, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने खबरों का किया गया खंडन.

सिंह ने सभी रैंक के अधिकारियों और सैनिकों को किसी भी चुनौती से निपटने के लिए प्रोत्साहित किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)