जम्मू/श्रीनगर, 17 अगस्त सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिंद्र कुमार ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद रोधी व्यवस्था की समीक्षा की।
उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिंद्र कुमार ने चिनार कोर के जनरल ऑफिसर इन कमांड (जीओसी) के साथ दक्षिण कश्मीर का दौरा कर आतंकवाद रोधी ग्रिड और मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।’’
इस दौरान उन्हें सैन्य-असैन्य नागरिक संबंध और बल की अभियानगत तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।
इस बीच, लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक नलिन प्रभात से मुलाकात की और बलों के बीच बेहतर तालमेल व सुरक्षा उपायों पर चर्चा की।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी प्रभात को हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया है और वह 30 सितंबर को आर. आर. स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद बल के प्रमुख का पदभार संभालेंगे।
उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उसके ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ ने नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर उन्हें नियुक्ति की शुभकामनाएं दीं और “बलों के बीच बेहतर तालमेल व सुरक्षा उपायों पर चर्चा की।”
सेना ने कहा कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)