त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. मोदी पिछले हफ्ते तीनों मुख्यमंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.

PM Narendra Modi (Photo Credit: Twitter/ANI)

नयी दिल्ली, 14 मार्च : त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. मोदी पिछले हफ्ते तीनों मुख्यमंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.

लगातार दूसरी बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे माणिक साहा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.’’ यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav: हमारी इमारतों पर बुलडोजर चल रहा है, भाजपा की अवैध इमारतों पर कब चलेगा बुलडोजर

बाद में दिन में, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी मोदी से मुलाकात की और उनके बाद नगालैंड के उनके समकक्ष नेफ्यू रियो ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

Share Now

\