ताजा खबरें | मुख्यमंत्री योगी ने काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में लिया आशीर्वाद
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आशीर्वाद लिया। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
वाराणसी (उप्र) 12 मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आशीर्वाद लिया। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को काशी दौरे का दूसरा दिन था। शनिवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती में शामिल हुए थे।
इसके बाद दोनों नेताओं ने देर रात तक बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी से नामांकन और रोड शो की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने का भी मंत्र दिया था।
आधिकारिक बयान में रविवार को कहा गया, “मान्यता है कि रविवार के दिन काशी कोतवाल काल भैरव के दर्शन से विशेष फल मिलता है। इसलिए काशी से चुनाव प्रचार के लिए कई जनपदों में जाने से पहले योगी आदित्यनाथ ने दिन की शुरुआत काल भैरव मंदिर में दर्शन से की।”
बयान के मुताबिक, इसके बाद वह बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।
इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने वैदिक परंपरा से पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री ने दोनों स्थानों पर विधि-विधान से पूजन-आरती कर समृद्ध उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भाजपा की जीत का भी आशीर्वाद मांगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)