मुंबई, 15 नवंबर कांग्रेस ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत की कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना प्रचार के लिए मराठी टेलीविजन धारावाहिकों का इस्तेमाल कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव सचिन सावंत ने कहा कि उन्होंने यहां आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
सावंत ने कहा, "मुझसे कहा गया कि यह एक गंभीर मामला है और आवश्यक संज्ञान लिया जाएगा।"
राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार अभियान जोरों पर है।
सावंत ने दावा किया कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पोस्टर कुछ टीवी धारावाहिकों के बाहर शूट हुए दृश्यों में दिखाए गए, जो आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ''स्टार प्रवाह चैनल पर ''घरो-घरी माटी-छ्या चूली'' के 13 नवंबर के एपिसोड में राजनीतिक पोस्टर दिखाए गए थे।
उन्होंने कहा कि ''प्रेमाची गोश्त'' के हालिया एपिसोड में भी पोस्टर देखे गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)