देश की खबरें | मुख्यमंत्री रंगास्वामी ने प्रधानमंत्री-वित्त मंत्री से 2,000 करोड़ रू की सहायता का अनुरोध किया

पुडुचेरी, नौ अगस्त पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अलग-अलग बैठकें करके केंद्रशासित प्रदेश के लिए 2,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय मदद का अनुरोध किया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि रंगास्वामी ने प्रधानमंत्री और सीतारमण के साथ पुडुचेरी की वित्तीय जरूरतों और केंद्र शासित प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास के मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से कहा, ‘‘पुडुचेरी के लिए इस साल 2,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता नितांत आवश्यक है ताकि कम से कम 2021-2022 के संशोधित अनुमान को बनाए रखा जा सके।’’

उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि चालू वर्ष (2022-2023) के लिए 1,724 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 150 करोड़ रुपये कम है।

रंगास्वामी ने सोमवार रात को दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। पिछले साल मई में उनके नेतृत्व में ऑल इंडिया एन.आर. कांग्रेस (एआईएनआरसी)-भाजपा गठबंधन सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री से मिलने के लिए राजधानी का यह उनका पहला दौरा था।

प्रादेशिक विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के पारंपरिक संबोधन के साथ शुरू होगा।

वित्तीय वर्ष 2022-2023 का बजट अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया जाएगा।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री दोनों के साथ अपनी बैठकों के दौरान कहा कि जब तक पुडुचेरी को 2,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता नहीं दी जाती, तब तक विधानसभा में बजट पेश नहीं किया जा सकता है।

रंगास्वामी ने केंद्र शासित प्रदेश के हवाई अड्डे के विस्तार के लिए तमिलनाडु की सीमा के अंदर की 395 एकड़ भूमि और पुडुचेरी की सीमा के भीतर की 30 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए 425 करोड़ रुपये की मंजूरी मांगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)