देश की खबरें | मुख्यमंत्री ने किया कोविड-19 जांच उपकरण का लोकार्पण

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमतता, एआई) आधारित स्वचालित कोविड-19 जांच उपकरण का लोकार्पण किया।

जियो

लखनऊ, 26 मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमतता, एआई) आधारित स्वचालित कोविड-19 जांच उपकरण का लोकार्पण किया।

इसके जरिये एक्स-रे की कोविड-19 एआई आधारित प्री-स्क्रीनिंग की जाती है, जिससे मरीज में इस संक्रमण का पता लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े | कोरोना काल में महाराष्ट्र में सियासत जारी, नितिन राउत ने केंद्र सरकार पर फोड़ा हालात का ठीकरा, कहा- सरकार गिराने के सपने देखना बंद करें.

योगी ने इस उपकरण के बारे में कहा कि यह कोरोना वायरस संक्रमण उन्मूलन में सहायक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा प्रयास है और इसमें लोगों को सावधान करने की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शोधकर्ताओं को विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के सीने के डिजिटल एक्स-रे उपलब्ध कराएं ताकि वे इस उपकरण पर और काम कर सकें।

यह भी पढ़े | गोवा में आज कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया: 26 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी चुनौतियों से निपटने के लिए नये शोध की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया के सामने उत्पन्न चुनौतियों के मद्देनजर तकनीकी और मेडिकल संस्थानों के लिए यह अवसर है कि वे ऐसे उपकरण विकसित करें, जो रोगों की पहचान तथा उपचार में मददगार साबित हों।

इससे पहले, योगी ने इस उपकरण के सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण देखा। आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस पर आधारित यह उपकरण डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, गवर्नमेण्ट मेडिकल कॉलेज, कोटा राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल साइंसेज़, सैफई के संयुक्त प्रयासों से विकसित किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\