Diwali 2021: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाई दिवाली
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को उन बच्चों के साथ दिवाली मनाई जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खो दिया है.
Diwali 2021: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बृहस्पतिवार को उन बच्चों के साथ दिवाली मनाई जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खो दिया है. जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और होशंगाबाद जिलों के 66 बच्चों के साथ अपने सरकारी आवास पर दोपहर का भोजन किया. इस मेल मिलाप कार्यक्रम में प्रदेश भर से एक हजार से अधिक अन्य अनाथ बच्चे ऑनलाइन शामिल हुए.
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कुछ बच्चों को चम्मच से खाना खिलाते देखा गया। दोपहर को भोजन के बाद मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने आवास के आसपास घुमाया. चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने बच्चों को दीपावली के अवसर पर उपहार भी भेंट किए. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ते में आठ प्रतिशत की वृद्धि
मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा, ‘‘ प्रदेश सरकार आपके सपनों को पूरा करने में आपकी पूरी सहायता करेगी। यदि आप अच्छा काम करते हैं और अपना नाम करते हैं तो आपके माता-पिता जहां भी हैं, वहां खुश होगें. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार कोविड बाल सेवा योजना के तहत ऐसे कुल 1,365 बच्चों की मदद कर रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)