देश की खबरें | मुंबई में 16 साल से फरार छोटा राजन गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

मुंबई, तीन जनवरी हत्या के प्रयास के एक मामले में 16 साल से फरार छोटा राजन गिरोह के एक सदस्य को यहां पूर्वी उपनगर से गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि देवनार थाने की एक टीम ने आरोपी विलास बलराम पवार उर्फ ​​राजू (62) को बृहस्पतिवार शाम चेंबूर इलाके से गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि पवार हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में शामिल है और उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने 1992 में घाटला गांव में एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मारकर घायल कर दिया था और उसे मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 2008 में जमानत पर रिहा होने के बाद से वह फरार था।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपना ठिकाना बदलता रहा।

अधिकारी ने कहा कि पवार नवी मुंबई के नेरुल इलाके में रहता था और निर्माण कार्यों के लिए श्रमिक मुहैया कराता था।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी छोटा राजन गिरोह का सक्रिय सदस्य था और 1990 के दशक में दादर में एक व्यक्ति की हत्या में शामिल था।

अधिकारी ने कहा कि पवार को शुक्रवार को एक अदालत में पेश किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)