देश की खबरें | जोर्डन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच के लिये छेत्री की भारतीय टीम में वापसी

नयी दिल्ली, 23 मई करिश्माई फुटबॉलर सुनील छेत्री ने छह महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की है जो जोर्डन के खिलाफ 28 मई को दोहा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में खेलेंगे ।

37 वर्ष के छेत्री ने आखिरी बार भारत के लिये अक्टूबर में सैफ चैम्पियनशिप फाइनल में नेपाल पर 3 . 0 से मिली जीत में खेला था । उसके बाद से वह चोटों के कारण बाहर हैं ।

भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमक ने कोलकाता में अभ्यास शिविर के दौरान 25 सदस्यीय टीम की घोषणा की । छेत्री के अलावा ईशान पंडित ने भी टीम में वापसी की है जबकि वी पी सुहैर और चोटिल रहीम अली बाहर हैं ।

भारतीय टीम 25 मई को दोहा रवाना होगी जहां अभ्यास जारी रखेगी ।

मैत्री मैच के बाद टीम 30 मई को कोलकाता लौटकर एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी जारी रखेगी ।

टीम :

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, लक्ष्मीकांत कट्टीमणि, अमरिंदर सिंह

डिफेंडर : राहुल भेके, आकाश मिश्रा, हरमनजोत सिंह खाबरा, रोशन सिंह, अनवर अली, संदेश झिंगन, शुभाशीष बोस, प्रितम कोताल ।

मिडफील्डर : जैकसन सिंह, अनिरूद्ध थापा, ग्लान मार्टिंस, ब्रेंडन फर्नांडिस, रित्विक दास, उदांता सिंह, यासिर मोहम्मद, सहल अब्दुल समाद, सुरेश वांगजाम, आशिक कुरूनियन, लिस्टन कोलासो ।

फॉरवर्ड : ईशान पंडित , सुनील छेत्री, मनवीर सिंह ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)