रायगढ़, 28 जून छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार दोपहर को सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं और एक बालिका की मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 20 अन्य लोग घायल हुए हैं।
रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि जिले के धमरजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिसरिंगा गांव के करीब ट्रक और पिकअप वाहन के बीच हुई टक्कर में पिकअप में सवार मथुराबाई राठिया (45), बिलासोबाई राठिया (60), देवला बाई राठिया (50), बालमती राठिया (65), केशरी बाई (40) और सोनम राठिया (14) की मौत हो गई है तथा लगभग 20 अन्य ग्रामीण घायल हो गए हैं।
सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराजगंज गांव निवासी राठिया परिवार के सदस्य पिकअप वाहन में सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे। जब उनका वाहन सिसरिंगा गांव के करीब पहुंचा तब ट्रक से टकरा गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे में पिकअप वाहन सवार चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायलों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि घटना में घायल करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक और खलासी फरार हैं। वहीं, पिकअप वाहन का चालक घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु पर दुख जताया है।
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)