देश की खबरें | छत्तीसगढ़ : पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीजापुर, 31 जुलाई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया जिले में पांच नक्सलियों मंगू पोटाम (40), पायकू तेलम (35), मीना तेलम (27), राजू तेलम (30) और मल्लेश पोटाम ऊर्फ मल्लूम (30) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया।

उन्होंने बताया कि मंगू पोटाम भैरमगढ़ क्षेत्र कमेटी के अंतर्गत दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहा था।

मंगू के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने अपने नेताओं की भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा और खोखली विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ हत्या, लूट और मारपीट समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने पर उन्हें आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक कुल 142 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल 310 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\