देश की खबरें | छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने रायपुर शहर दक्षिण सीट पर उपचुनाव के लिए आकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है।
रायपुर, 22 अक्टूबर छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता ने बताया, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायपुर शहर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के आगामी उपचुनाव के लिए आकाश शर्मा को उम्मीदवार के रूप में मंजूरी दी है।”
उन्होंने बताया कि शर्मा पूर्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, भाजपा का गढ़ माने जाने वाले रायपुर शहर दक्षिण सीट पर युवा चेहरे शर्मा को मैदान में उतारने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है।
सत्तारूढ़ भाजपा ने उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस सीट पर उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
रायपुर शहर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा तथा 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा की जाएगी।
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 90 में से 54 सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस ने 35 तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट कब्जाई थी।
अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की जाएंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)