रायपुर, पांच मई छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने शिक्षा विभाग के एक क्लर्क को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एसीबी की टीम ने रायगढ़ स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के क्लर्क एमएफ फारूखी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता कुशू राम केवट ने बिलासपुर स्थित एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि वह अक्टूबर 2008 से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चपरासी के पद पर पदस्थ है।
केवट ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसे अक्टूबर, 2014 से अप्रैल, 2017 तक का वेतन लगभग दो लाख रुपये नहीं मिला, जिसके बाद उसने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और अदालत ने रायगढ़ स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उसके वेतन का भुगतान करने का आदेश जारी किया।
अधिकारियों ने बताया कि केवट ने जब अपना वेतन जारी कराने के लिए क्लर्क एमएफ फारूखी से मुलाकात की तब आरोपी ने उससे 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी।
उन्होंने बताया कि एसीबी ने केवट की शिकायत की जांच की और पाया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के सत्यापन के दौरान फारूखी ने उससे पांच हजार रुपये लिये थे।
अधिकारियों ने बताया कि फारूखी सोमवार को जब केवट से 10 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था तभी एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि फारूखी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY