छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तीन मरीजों की इलाज के बाद छु्ट्टी
राज्य में इस वायरस से संक्रमित अबतक 13 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि 20 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
रायपुर, 14 अप्रैल छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के बाद कोरोना वायरस के तीन मरीजों को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई।
राज्य में इस वायरस से संक्रमित अबतक 13 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि 20 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
रायपुर स्थित एम्स अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि अस्पताल से आज तीन मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, वे सभी कोरबा जिले के कटघोरा शहर के पुरूष हैं। उन्होंने बताया कि लगातार दो बार तीनों मरीजों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं नजर आने पर इन्हें छुट्टी दे दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि एम्स में अभी कोरोना वायरस संक्रमित 20 लोगों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से तीन लोगों को मंगलवार को भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का कटघोरा शहर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है। इस शहर से 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है।
कटघोरा में इस महीने की चार तारीख को 16 वर्षीय एक लड़के में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई थी। यह लड़का तबलीगी जमात के 16 सदस्यीय दल में शामिल था। यह दल शहर के पुरानी बस्ती स्थित मस्जिद में रूका था। इसके बाद से इस क्षेत्र से 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य में अभी तक 4821 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है जिनमें से 33 लोगों में संकमण की पुष्टि हुई जबकि 4329 लोग संक्रमण नजर नहीं आया। बाकी 469 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
राज्य में अभी तक इस वायरस से संक्रमित मरीजों में से 13 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 75837 व्यक्ति घरों में ही पृथक वास में हैं। अन्य राज्यों से आए से लौट कर आए और घरों में पृथक वास में रखे गये व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी नियमित रूप से ली जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)