जरुरी जानकारी | आर्थिक वृद्धि में अहम भूमिका निभा सकते हैं रसायन, पेट्रोरसायन उद्योग : मांडविया

नयी दिल्ली, 20 सितंबर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि भारत का रसायन और पेट्रोरसायन उद्योग देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

मांडविया ने रसायन एवं पेट्रोरसायन मंच की तीसरी बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मांडविया ने कहा, ‘‘रसायन और पेट्रोरसासयन क्षेत्र भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र में बदल सकता है...।’’

इस अवसर पर रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खुबा भी मौजूद थे।

मांडविया ने कहा कि रसायन और पेट्रोरसायन उद्योग में देश के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता है।

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘भारत को रसायनों और उर्वरकों में वैश्विक बाजार का नेतृत्व करने के लिए अपना खुद का मॉडल बनाने की जरूरत है।’’

मांडविया ने कंपनियों और सलाहकार मंच से भविष्य की रणनीति बनाने के लिए कहा, जो वैश्विक मांग और गठबंधन उद्योगों की उभरती आवश्यकताओं के अनुरूप हो।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में चुनौती का सामना करने की क्षमता है, जरूरत इस बात की है कि ऐसी रणनीति बनाई जाए जो परिणामों पर केंद्रित हो।’’

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)