नयी दिल्ली, 18 सितंबर केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 सितंबर को खुलेगा। कंपनी ने शुक्रवार को इसके लिये कीमत दायरा 338 से 340 रुपये प्रति शेयर तय किया।
ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कंपनी ने कहा कि आईपीओ के तहत 165 करोड़ रुपये मूल्य तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। जबकि प्रवर्तकों के 45 लाख शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखा जाएगा।
यह भी पढ़े | Business Tips: बिजनेस स्टार्ट करने से पहले गांठ बांध ले ये 7 बातें, नहीं होंगे फेल.
कंपनी का आईपीओ 23 सितंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों ने 18 सितंबर को अपनी बोलियां जमा कीं।
कंपनी ने कहा अधिकतम निर्गम मूल्य पर कंपनी इससे 318 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसका उपयोग पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।
कंपनी विशेष प्रकार के रसायनों का विनिर्माण करती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY