खेल की खबरें | चौरसिया, शुभंकर साइप्रस ओपन में पेश करेंगे चुनौती

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. स्कॉटिश ओपन से खेल में वापसी करने वाले चौरसिया पिछले सप्ताह इटैलियन ओपन में कट हासिल करने से चूक गये थे।

स्कॉटिश ओपन से खेल में वापसी करने वाले चौरसिया पिछले सप्ताह इटैलियन ओपन में कट हासिल करने से चूक गये थे।

कोविड-19 महामारी के दौरान खेल के फिर से शुरू होने के बाद शुभंकर यूरोपीय टूर पर काफी व्यस्त रहे है। उन्होंने सत्र के दूसरे टूर्नामेंट हीरो ओपन (ब्रिटेन) से वापसी करने के बाद कुल 11 टूर्नामेंटों में भाग लिया है।

यह भी पढ़े | IPL: दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ रह चुका ये खिलाड़ी छुडा रहा है नीतीश सरकार के छक्के, लाखों युवाओं का मिल रहा समर्थन.

वह पिछले सप्ताह विश्राम करने के बाद फिर मैदान में उतरने को तैयार शुभंकर ने कहा, ‘‘ मुझे थकावट महसूस नहीं हो रही है। मुझे जितना मौका मिल रहा है उतना खेल का खुश हूं। मैंने लॉकडाउन के दौरान भी ऐसा ही करने की कोशिश की। मुझे हालांकि उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले है।’’

पिछले 11 टूर्नामेंटों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्कॉटिश ओपन में संयुक्त 37वां स्थान रहा है।

यह भी पढ़े | IPL: वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने बतौर कप्तान पहले ही मैच में मचाया तहलका, इस लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल.

चौरसिया कोरोना वायरस महामारी के दौरान यात्रा प्रतिबंधों और फिर इस बीमारी की चपेट में आने के कारण भारत में थे और यूरोपीय टूर के शुरूआती मुकाबलों में भाग नहीं ले पाये।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने जितना भी देखा है, यह सबसे खूबसूरत गोल्फ कोर्सों में से एक है। यह पहाड़ी कोर्स है और यहां आपको सटीक शॉट लगाने होंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\