देश की खबरें | शामली जिले में उप्र-हरियाणा सीमा पर 4.5 करोड़ की चरस बरामद
जियो

मुजफ्फरनगर, छह जून उत्तर प्रदेश पुलिस ने शामली जिले में उप्र-हरियाणा सीमा पर स्थित बडोली चौकी के पास तरबूज ले जा रहे एक ट्रक को रोककर 4.5 करोड़ रुपये की चरस जब्त की और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने कहा कि ट्रक बरेली से चंडीगढ़ जा रहा था। झिंझना पुलिस थाने के प्रभारी पी के सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने इसे रोका और वाहन की तलाशी के दौरान तरबूज के नीचे छिपाकर रखी चरस बरामद की।

यह भी पढ़े | पंजाब में कोरोना के 54 नए मरीज पाए गए: 6 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक शहबाज और सहायक दानिश के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक एनडीपीएस अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नशीले पदार्थों की खेप बरेली से चंडीगढ़ ले जा रहे थे।

यह भी पढ़े | बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी का कांग्रेस पर हमला, बोली- गोमूत्र और गोबर का योगदान इस देश की अर्थव्यवस्था में वो 60 साल की कांग्रेस गवर्नेंस से ज्यादा.

एसपी ने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान उप्र-हरियाणा सीमा पर नशीले पदार्थों की यह सबसे बड़ी बरामदगी है।

उन्होंने अवैध मादक पदार्थों के बड़े गिरोह का भंड़ाफोड़ करने के लिए पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)