चंडीगढ़ के विक्रेता ने कोविड की तीसरी खुराक लेने वालों को मुफ्त 'छोले भटूरे' की पेशकश की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. चंडीगढ़ के एक विक्रेता ने कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक लेने वाले व्यक्तियों को छोले भटूरे मुफ्त देने की पेशकश की है।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चंडीगढ़, 31 जुलाई : चंडीगढ़ के एक विक्रेता ने कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक लेने वाले व्यक्तियों को छोले भटूरे मुफ्त देने की पेशकश की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विक्रेता की पिछले साल प्रशंसा की थी. तीसरे खुराक लेने की धीमी दर से चिंतित 45 वर्षीय संजय राणा ने लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से मुफ्त छोले भटूरे की पेशकश की है.

विक्रेता ने एक साल पहले भी उन लोगों को मुफ्त में छोले-भटूरे खिलाए थे, जो पहली खुराक लेने गए और उसी दिन इसका प्रमाण प्रस्तुत किया. प्रधानमंत्री ने मन की बात रेडियो कार्यक्रम में उनकी प्रशंसा की थी. मोदी ने कहा था, ''संजय राणा जी के 'छोले भटूरे' का स्वाद मुफ्त में चखने के लिए आपको यह दिखाना होगा कि आपने उसी दिन टीका लगवाया है. जैसे ही आप उन्हें टीकाकरण संबंधी संदेश दिखाएंगे, वह आपको स्वादिष्ट 'छोले भटूरे' देंगे.'' यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में एक दंपति की हत्या से सनसनी

उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, ''कहा जाता है कि समाज की भलाई के लिए काम करने के लिए सेवा और कर्तव्य की भावना की जरूरत होती है. हमारे भाई संजय इसे सही साबित कर रहे हैं.'' राणा एक स्टॉल लगाकर साइकिल पर 'छोले भटूरे' बेचते हैं. उनका कहना है कि वह पिछले 15 साल से यह स्टॉल चला रहे हैं. तीसरी खुराक की धीमी गति से चिंतित राणा ने 'पीटीआई-' से कहा, ''मैं उन लोगों को छोले भटूरे मुफ्त दे रहा हूं जो एहतियाती खुराक लेने के दिन ही इसका सबूत दिखाएंगे.''

Share Now

\