खेल की खबरें | चैम्पियंस लीग: इंटर मिलान ने बार्सीलोना को हराया; नापोली, बेयर्न ने भी दर्ज की बड़ी जीत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इन बड़े टीमों के बीच क्लब ब्रुग ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर आश्चर्यचकित किया।
इन बड़े टीमों के बीच क्लब ब्रुग ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर आश्चर्यचकित किया।
मध्यांतर से पहले हाकान चालहनोगु के गोल से इंटर मिलान, बार्सीलोना को उनके घरेलू मैदान पर 1-0 से हराकर ग्रुप सी में दूसरा क्वालीफाइंग स्थान पक्का करने के करीब पहुंच गया।
इस ग्रुप तालिका में शीर्ष पर काबिज बायर्न म्यूनिख ने विक्टोरिया प्लजेन को 5-0 से शिकस्त देकर अपनी स्थिति और मजबूत की। बायर्न ने इसके साथ ही प्रतियोगिता के ग्रुप चरण में लगातार 31 मैचों तक अपराजेय रहने के अपने रिकॉर्ड को और बेहतर किया।
नेपोली ने एजेक्स में 6-1 की जीत से प्रभावित किया, जबकि बेल्जियम की घरेलू चैंपियन क्लब ब्रुग ने एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ अपने मैदान पर 2-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की। इस मैच में एटलेटिको के दिग्गज खिलाड़ी एंटोइने ग्रीजमैन पेनल्टी किक से चूक गए।
लिवरपूल ने रेंजर्स को 2-0 से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की, जबकि पोर्टो ने बायर्न लेवरकुसेन को इस अंतर से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की।
इंडोनेशिया में स्टेडियम त्रासदी के पीड़ितों की याद में सभी मैचों से पहले मौन रखा गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)