युवराज सिंह ने ऋषभ पंत से मिलने के बाद कहा, चैंपियन फिर से चमकेगा

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह चैंपियन खिलाड़ी फिर से अपनी चमक बिखेरेगा.

नयी दिल्ली, 17 मार्च : भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह चैंपियन खिलाड़ी फिर से अपनी चमक बिखेरेगा. युवराज ने भी कैंसर से उबरने के बाद शानदार वापसी की थी और वह जानते हैं कि इस तरह की परिस्थितियों से कैसे आगे बढ़ना होता है. वनडे विश्व कप 2011 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद युवराज को पता चला था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. युवराज ने अमेरिका में इलाज कराया और फिर भारतीय टीम में वापसी की.

युवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया,‘‘अभी छोटे-छोटे कदम. यह चैंपियन फिर से अपनी चमक बिखेरेगा. उससे मिलना और उसके साथ हंसना अच्छा लगा. क्या सकारात्मक सोच वाला और हमेशा हंसने वाला लड़का है. ईश्वर आपको और शक्ति प्रदान करें ऋषभ पंत.’’ पंत ने हाल में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह तरणताल के करीब टहलते हुए दिख रहे थे. यह भी पढ़ें : Ind vs Aus 1st ODI 2023 Free Live Streaming On JioTV: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी भारतीय टीम, जानें जिओ टीवी पर फ्री में कैसे देखें मुकाबला

पंत इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे. उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त किया है. अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. पंत पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली देहरादून मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. तब वह अपने गृह नगर रुड़की जा रहे थे.

Share Now

\