जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस सप्ताह आपात घोषणा करके पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है ।
तोक्यो आयोजन समिति के सीईओ तोशिरो मुतो ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि कोई भी यह कहने की स्थिति में होगा कि अगले साल जुलाई में भी खेल हो सकेंगे या नहीं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम आपको स्पष्ट उत्तर देने की स्थिति में नहीं है ।’’
तोक्यो ओलंपिक अब 23 जुलाई 2021 से और पैरालम्पिक खेल 24 अगस्त से होंगे ।
आबे पर कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये देर से कदम उठाने के आरोप लगाये जा रहे हैं । विरोधियों का कहना है कि ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि वह इसी साल ओलंपिक कराना चाहते थे ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)