खेल की खबरें | लोमरोर और कार्तिक के शतक, राजस्थान ने उत्तराखंड के खिलाफ चार विकेट पर 362 रन बनाए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मध्य क्रम के बल्लेबाजों महिपाल लोमरोर और कार्तिक शर्मा के नाबाद शतकों से राजस्थान ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन उत्तराखंड के खिलाफ चार विकेट पर 362 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ाए।
देहरादून, 13 नवंबर मध्य क्रम के बल्लेबाजों महिपाल लोमरोर और कार्तिक शर्मा के नाबाद शतकों से राजस्थान ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन उत्तराखंड के खिलाफ चार विकेट पर 362 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ाए।
उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दूसरे सत्र में राजस्थान का स्कोर चार विकेट पर 188 रन कर दिया। लोमरोर (नाबाद 141, 189 गेंद, 14 चौके, पांच छक्के) और कार्तिक (113 रन, 114 गेंद, 11 चौके, छह छक्के) ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी करके राजस्थान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
राजस्थान के कप्तान दीपक हुड्डा सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
राजस्थान की शुरुआत इससे पहले अच्छी रही और टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए अभिजीत तोमर (20) का विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। राम चौहान (29) ने भी क्रीज पर जमने के बाद विकेट गंवा दिया।
कप्तान और जुबेर अली (26) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे जिससे राजस्थान की टीम मुश्किल में आ गई लेकिन इसके बाद लोमरोर और कार्तिक ने उत्तराखंड के गेंदबाजों को और सफलता हासिल नहीं करने दी।
नागपुर में गुजरात ने विदर्भ के खिलाफ छह विकेट पर 281 रन बनाए। गुजरात की ओर से विशाल जायसवाल 110 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं जबकि प्रियांक पांचाल ने 88 रन की पारी खेली।
विदर्भ की तरफ से प्रफुल्ल हिंगे ने 53 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश ने मुकुल नेगी (आठ रन पर तीन विकेट), विनय गलेटिया (24 रन पर तीन विकेट) और वैभव अरोड़ा (16 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से पुडुचेरी को 35 ओवर में 85 रन पर समेट दिया।
हिमाचल ने इसके बाद शुभम अरोड़ा (58) के अर्धशतक से दो विकेट पर 147 रन बनाकर 62 रन की बढ़त हासिल कर ली।
हैदराबाद में मेजबान टीम ने तन्मय अग्रवाल (124) के शतक से आंध्र के खिलाफ पांच विकेट पर 244 रन बना लिए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)