नयी दिल्ली, छह सितंबर केंद्र, बाढ़ राहत और बचाव प्रयासों के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को सभी जरूरी और समय पर सहायता प्रदान कर रहा है तथा एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल जल्द ही दोनों राज्यों के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अंतर-मंत्रालयी टीम मौके पर जाकर नुकसान का आकलन करेगी।
गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 26 टीम, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के आठ हेलीकॉप्टर, भारतीय नौसेना के तीन हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान को बचाव और राहत कार्यों के लिए आंध्र प्रदेश में तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की सात टीम, भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी तेलंगाना में तैनात किए गए हैं।
जिंदल ने एक बयान में कहा, “केंद्र सरकार राहत और बचाव प्रयासों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की राज्य सरकारों को सभी जरूरी और समय पर सहायता प्रदान कर रही है।”
उन्होंने कहा कि एक सितंबर की रात को जब कई क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुए तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्यों में राज्य सरकारों की सहायता के लिए एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीम और वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैनात किए गए।
जिंदल ने कहा, “गृह मंत्री के निर्देश पर, बाढ़ प्रबंधन, जलाशय प्रबंधन, बांध सुरक्षा के मुद्दों का मौके पर आकलन करने तथा बाढ़ से तत्काल राहत के लिए सिफारिशें करने के लिए विशेषज्ञों का एक केंद्रीय दल विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) के लिए तैनात किया गया है।”
एनडीआरएफ की टीम ने अब तक आंध्र प्रदेश में 350 लोगों को बचाया है और लगभग 15,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है, तथा तेलंगाना में 68 लोगों को बचाया है और लगभग 3,200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
अतिरिक्त सचिव ने कहा कि अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल पहले ही गठित किया जा चुका है और यह टीम क्षति का मौके पर आकलन करने के लिए शीघ्र ही दोनों राज्यों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी।
केंद्रीय दल राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से अतिरिक्त वित्तीय सहायता के लिए गृह मंत्रालय को अपनी सिफारिशें देगा।
बयान में कहा गया है कि एनडीआरएफ के महानिदेशक ने भी बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी के लिए 2-3 सितंबर को आंध्र प्रदेश का दौरा किया।
सप्ताहांत से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिले बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में अब तक बाढ़ से 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)