केंद्रीय दल ने कोविड-19 पर पश्चिम बंगाल सरकार से प्रस्तुतिकरण देने को कहा
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को लिखे पत्र में केंद्रीय दल के प्रमुख अपूर्व चंद्रा ने इस बारे में भी जानकारी मांगी है कि क्या राज्य में उपलब्ध जांच केंद्रों का पूरी तरह उपयोग किया जा रहा है और जांच के लिए प्रोटोकॉल अपनाये जा रहे हैं।
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल कोलकाता और आसपास के जिलों का दौरा कर रहे अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार से इस संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण देने को कहा कि क्या राज्य में जांच का स्तर सही है और क्या पर्याप्त ऑक्सीजन, आईसीयू बिस्तर और वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को लिखे पत्र में केंद्रीय दल के प्रमुख अपूर्व चंद्रा ने इस बारे में भी जानकारी मांगी है कि क्या राज्य में उपलब्ध जांच केंद्रों का पूरी तरह उपयोग किया जा रहा है और जांच के लिए प्रोटोकॉल अपनाये जा रहे हैं।
केंद्र सरकार में अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी चंद्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने अब दल को पूरा सहयोग दने का फैसला किया है तो प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुए विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि निगरानी दलों की संख्या, अति प्रभावित क्षेत्रों तथा नियंत्रण क्षेत्रों में रोजाना कितने लोगों का सर्वे किया जा रहा है, चार जिलों में कोविड-19 देखभाल केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों की क्या स्थिति है, इस बारे में भी प्रस्तुतिकरण में बताने को कहा गया है।
चंद्रा ने कहा कि केंद्रीय दल को स्वास्थ्य कर्मियों में कोविड-19 के मामलों की, इस संबंध में उठाये गए सुरक्षात्मक उपायों की भी जानकारी दी जानी चाहिए।
उन्होंने राज्य स्तर पर डॉक्टरों की एक समिति द्वारा कोविड-19 के रोगियों की मृत्यु की घोषणा के संबंध में स्वीकृति की प्रणाली पर भी जानकारी देने को कहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)