देश की खबरें | विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने की राजनीति कर रही है केंद्र सरकार : पायलट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग अब आम बात हो गई है।

जयपुर, दो जून राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग अब आम बात हो गई है।

पायलट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग (केन्द्र द्वारा) अब आम बात हो गई है। अब जनता भी जानती है कि किसी राजनीतिक विरोधी को नोटिस मिलता है, छापा डाला जाता है या तंग किया जाता है तो लोग समझते हैं कि यह सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक रूप से लोगों को कमजोर करने के लिये किया जा रहा है।’’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पूरी पार्टी हमारे कांग्रेस अध्यक्ष के साथ है और इस प्रकार से केन्द्रीय एजेंसी नोटिस देकर या डराकर भयभीत करने की कोशिश कर रही है उसका कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। डटकर इसका मुकाबला करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार हमारे नेताओं को निशाना बना रही है और पी. चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, डीके शिवकुमार, राहुल गांधी सहित हर व्यक्ति को आयकर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई की ओर से नोटिस दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग इतने दबाव का जो माहौल बना रहे वो सबको दिख रहा है।’’

उन्होंने कहा कि हम जब राजस्थान में विपक्ष थे तब हमने लगातार कहा था कि जो घोटाले हुए हैं उनमें कार्रवाई होनी चाहिए। पायलट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसको और बल देने की जरूरत है... कानून के दायरे में न्यायपूर्वक कार्रवाई होनी चाहिए उसको और गति देने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि राजस्थान में तीन दशकों की परिपाटी ‘‘एक बार भाजपा.. एक बार कांग्रेस’’ को तोड़ना होगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जो कमेटी बनाई है उस दिशा में हम लोग काम कर रहे है अगर हम इसी तरह जनता से जुड़ाव रखेंगे तो 2023 में जब चुनाव होगा तो पुन: कांग्रेस की सरकार बनेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\