देश की खबरें | युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध: रीजीजू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
नाहरलगुन, 23 दिसंबर केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
रीजीजू ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (उत्तर पूर्व सीमांत मुख्यालय) द्वारा आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पिछले 10 वर्षों में केंद्र के विकास प्रयासों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने रेखांकित किया कि रोजगार मेलों का उद्देश्य युवाओं को पारदर्शी तरीके से रोजगार उपलब्ध कराना है।
संसदीय एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रीजीजू ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए चयनित 258 सफल प्रतियोगियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
रीजीजू ने नए भर्ती हुए युवाओं को बधाई देते हुए उन्हें 2047 तक ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने ने सफल प्रतियोगी को भविष्य में देश के नेतृत्व की जिम्मेदारी लेने की अपील करते हुए इसे राष्ट्र सेवा की दिशा में पहला कदम करार दिया।
इससे पहले दिन के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से देश भर के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए चयनित 71,000 से अधिक सफल प्रतियोगियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)