शिमला, 17 अक्टूबर हिमाचल प्रदेश के आदिवासी और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में मंगलवार दोपहर तीन बजे तक समाप्त हुई पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान सामान्य बर्फबारी हुई जबकि शिमला जिले के नारकंडा और खड़ापत्थर में इस महीने की पहली बर्फबारी देखने को मिली। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा और कुल्लू में ऊंचाई पर स्थित आदिवासी क्षेत्रों और अन्य ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में शीत लहर महसूस की गई और इन इलाकों में तापमान शून्य से तीन से पांच डिग्री तक नीचे रहा।
शिमला स्थित मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सुरिंदर पॉल ने कहा, ''लाहौल-स्पीति, किन्नौर, रोहतांग पास, चूड़धार पर्वतमाला, जलोरी पास और जोत (चंबा) में बर्फबारी हुई है जबकि शिमला जिले के नारकंडा, खड़ापत्थर और हाटू चोटी पर अक्टूबर के महीने में पहली बार बर्फबारी हुई है।''
स्थानीय मौसम विभाग के पास केवल प्रमुख स्थानों के आंकड़े ही उपलब्ध हैं। मौसम कार्यालय के अनुसार, आदिवासी क्षेत्र लाहौल-स्पीति जिले के केलांग और किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान क्रमश 0.7 डिग्री सेल्सियस और 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रमुख पर्यटन स्थल मनाली में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, चंबा, डलहौजी, धर्मशाला, सुंदरनगर और मनाली में दिन के वक्त तापमान क्रमश 17 डिग्री सेल्सियस, 11.7 डिग्री सेल्सियस, 16 डिग्री सेल्सियस, 20.6 डिग्री सेल्सियस और 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली व गरज के साथ तेज बारिश हुई और डलहौजी में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, डलहौजी में 79 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद चौरी में 74.1 मिमी, कसौली में 42 मिमी, रोहड़ू में 30 मिमी, पोंटा में 28.8 मिमी, शिमला में 26.6 मिमी, काहू व चंबा में 25 मिमी, बिलास व रेणुका में 24 मिमी और कतौला में 23.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)