देश की खबरें | सिद्धरमैया के गांव में जश्न का माहौल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए नयी दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के बीच गहन विचार विमर्श का दौर अभी भी जारी है लेकिन सिद्धरमैया के नाम पर मोहर लगने की कुछ मीडिया रिपोर्टों के साथ ही उनके पैतृक गांव और बेंगलुरु में उनके निवास के बाहर जश्न का माहौल बन गया है।
बेंगलुरु/मैसुरु, 17 मई कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए नयी दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के बीच गहन विचार विमर्श का दौर अभी भी जारी है लेकिन सिद्धरमैया के नाम पर मोहर लगने की कुछ मीडिया रिपोर्टों के साथ ही उनके पैतृक गांव और बेंगलुरु में उनके निवास के बाहर जश्न का माहौल बन गया है।
कांग्रेस ने कहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर बुधवार या बृहस्पतिवार तक निर्णय ले लिये जाने की संभावना है तथा अगले 48 से 72 घंटों के अंदर राज्य में नया मंत्रिमंडल अस्तित्व में आ जाएगा।
उससे पहले बेंगलुरु में विधानसभा में विपक्ष के निवर्तमान नेता सिद्धरमैया के सरकारी आवास के बाहर जुटे उनके समर्थकों के बीच खुशी का माहौल है क्योंकि कुछ मीडिया संगठनों ने दावा किया है कि उनके नाम पर मुहर लग गयी है और केवल आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
अपने नेता की तस्वीर लिये वे सिद्धरमैया की जय जयकार के नारे लगा रहे थे। इन समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के निवास के बाहर रखी गई आदमकद तस्वीर पर दूध चढ़ाया। ।
उनके गृह जिले मैसुरू तथा पैतृक गांव सिद्दारमनाहुंडी में भी ऐसा ही नजारा था। उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने पटाखे छोड़े, नृत्य किया, मिठाइयां बांटी और सड़क पर लगाई गई तस्वीर पर दूध चढ़ाया।
इस बीच बेंगलुरु में श्री कांतीरावा स्टेडियम में नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अधिकारियों ने इस स्थान का मुआयना किया।
यह वही स्थल है जहां सिद्धरमैया ने 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)