सोनाली फोगाट की मौत के मामले में जांच के लिए सीबीआई का दल गोवा पहुंचा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का एक दल पिछले महीने गोवा में हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट की रहस्यमय परिस्थिति में मौत के मामले में जांच के लिए शुक्रवार को दिल्ली से गोवा पहुंचा।

पणजी, 16 सितंबर : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का एक दल पिछले महीने गोवा में हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट की रहस्यमय परिस्थिति में मौत के मामले में जांच के लिए शुक्रवार को दिल्ली से गोवा पहुंचा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीबीआई का दल अंजुना थाने और उत्तर गोवा में मामले से जुड़े अन्य स्थानों पर जाएगा.

गोवा पुलिस ने फोगाट की मौत के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया, वहीं तीन अन्य को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीबीआई को मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सौंपे जाएंगे. यह भी पढ़ें : डॉ. बी आर आंबेडकर और प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित पुस्तक का पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने किया विमोचन

अधिकारियों के अनुसार हरियाणा के हिसार की रहने वाली फोगाट को 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा के एक अस्पताल में मृत लाया गया था. इससे पहले उन्होंने अंजुना बीच पर स्थित कर्लीज रेस्तरां में देर तक पार्टी की थी. सीबीआई ने मामले में जांच की जिम्मेदारी संभाल ली है और गोवा पुलिस की प्राथमिकी को पुन: दर्ज किया है.

Share Now

\